बिजनौर, सितम्बर 16 -- नजीबाबाद। गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर भाकियू के संगठनों ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। किसानों ने सोमवार को डीएफओ कार्यालय कार्यालय के अंदर पशु बांध दिए। वहीं परिसर में उपले पाथने शुरू कर दिए। नजीबाबाद में गुलदार आए दिन लोगों की जान ले रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के कार्रवाई न करने से लोगों में गुस्सा है। भाकियू अराजनैतिक की तरफ से डीएफओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन चल रहा है। पांचवें दिन किसानों ने डीएफओ कार्यालय में पशु बांध दिए। वहीं परिसर में उपले पाथ दिए। एसडीएम शैलेन्द सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाए कि एक भी घटना पर डीएफओ नहीं पहुंचे। ग्रामीण रात में पहरे दे रहे हैं। पुलिस भी लगातार रात्रि में गश्त कर रही है। मगर लोग घरों से बाहर निकलने तक से परहेज कर रहे हैं। इस दौरान प्र...