बिजनौर, नवम्बर 22 -- मंडावली क्षेत्र में आकाश में चक्कर लगाते हुए हेलिकॉप्टर लोगों के लिये कौतूहल का विषय बने रहे। मंडावली से भागूवाला के बींच उड़ने वाले हेलिकॉप्टर को देखने के लिये लोग छतो पर चढ़े रहे। शुक्रवार को शाम के समय आकाश में चक्कर लगाते हुए दो हेलिकॉप्टर मंडावली व भागुवाला के लोगो के लिये कौतुहल का विषय बने रहे। लोगो का कहना है कि मंडावली और भागूवाला के बींच दोनो हेलिकॉप्टर काफी देर तक चक्कर लगाते रहे। बताया कि उनकी ऊंचाई भी काफी कम थी। लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिये छतो पर चढ़ गए और बच्चो के लिये तो मानो एक मनोरंजन का साधन बन गया। इस मामले में पुलिस व प्रशासन ने भी किसी प्रकार की जानकारी होने से इंकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...