बिजनौर, दिसम्बर 28 -- नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर कृष्णा टाकिज चौराह पर वाहनों की अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटनाओं को खुले आम निमंत्रण देती नजर आ रही है। इसके बावजूद भी यातयात पुलिस इस ओर नजर अंदाज कर दुपहिया वाहनों के चालन काट अपने कार्य की इतिश्री करने में लगी हुई। भीषड़ ठंड व कोहरे को देखते हुए शासन की ओर से सड़क किनारे वाहनों को खड़े न करने के सख्त आदेश है। शासन के आदेश के बावजूद भी नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर कृष्णा टाकिज चौराह के समीप डग्गामार वाहन ने सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से पार्किंग बना रखी है जो भीषण ठंड व घने कोहरे में कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। इसके साथ ही नगर के अन्य स्थानों जैसे सीके आई चौराहे पर आदर्श नगर पुलिस चौकी के निकट मैजिक का अवैध रूप से स्टैंड संचालित किया जा रहा है वही इस चौकी से थोड़ी दूर ही बुंदकी नगीना मार...