बिजनौर, जुलाई 21 -- नजीबाबाद ब्लॉक में चार वर्ष के दौरान हुए विकास कार्यो की समीक्षा के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की विकास यात्रा पर चर्चा की गई। रविवार को कान्हा होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल के चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की चर्चा व समीक्षा के लिये चार साल बेमिसाल कार्यक्रम हुआ। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने नजीबाबाद ब्लॉक में जो विकास कार्य कराया है जो जनता के सामने है। उनके प्रयासों से जनता को कई सुविधाएं मुहैया कराई गई। सरदार डॉक्टर नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता और ब्रजराज सिंह एडवोकेट राजवीर सिंह के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जि...