बिजनौर, फरवरी 26 -- स्टैब्स ग्राउंड में एनसीसी क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में नजीबाबाद क्रिकेट क्लब व रामपुर के बीच खेले गए मैच में नजीबाबाद क्रिकेट क्लब ने 13 और दो बाल में 99 रनों का लक्ष्य पर कर जीत हासिल की। नजीबाबाद क्रिकेट क्लब और रामपुर की टीम के बीच हुए मैच में रामपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 14 ओवर तीन बॉल में रामपुर टीम 99 रनों पर ढेर हो गई। नजीबाबाद क्रिकेट क्लब टीम के शेखर मलिक ने शानदार बॉलिंग के चलते तीन स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर चलता किया। एस आई सौरभ सिंह ने दो विकेट लिये। नजीबाबाद क्रिकेट क्लब ने मात्र 13 ओवर दो बॉल में 99 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कराई। दो विकेट लेकर 19 रन बनाने वाले मोसिफ खान मैंन ऑफ द मैच चुने गए। मोहम्मद एहसान आलोक त्यागी ने कैमेंट्री की। इस मौके पर आयोजक ...