बिजनौर, जून 14 -- नजीबाबाद। नगर के एक व्यापारी नेता पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। महिला ने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें व्यापारी नेता का नाम लेकर वह आपबीती बयां कर रही है। विधवा महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए दुष्कर्म का आरोप लगाा है। शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि वह व्यापारी नेता की दुकान पर वह जेवर बंधक रखकर कभी-कभी रुपये उधार ले लेती थी। इसके चलते उसकी व्यापारी नेता से पहचान हो गई थी। महिला ने बताया कि पिछले साल उसे रूपयों की जरूरत पड़ी तो 19 सितम्बर 2024 को दोपहर दो बजे के करीब वह सर्राफ की दुकान पर गई। आरोपी ने रूपये देने के लिए उसे अपने घर बुला लिया और वहां कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी दी कि यदि किसी को बता...