बिजनौर, अप्रैल 25 -- नजीबाबाद के युवक की हरियाणा के गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं युवक का साथी अस्पताल में भर्ती बताया गया है। परिजनों के अनुसार युवक की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम युवक का शव नजीबाबाद लाया गया, जहां देरशाम नम आंखों से उसका दफीना किया गया। नजीबाबाद के मोहल्ला जाब्तागंज निवासी इकबाल अहमद का 18 वर्षीय पुत्र अरसलान अपने एक रिश्तेदार अजीम पुत्र वाजिद निवासी भागूवाला के साथ कुछ दिन पहले गुड़गांव में फर्नीचर का काम करने गया था। बताया कि अरसलान व अजीम की अचानक तबियत बिगड़ गई तो ठेकेदार और अन्य लोगों ने दोनों को सेक्टर दस स्थित सरकारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान अरसलान की मौत हो गई, जबकि ...