बिजनौर, फरवरी 26 -- उद्योगों के प्रोत्साहन को नजीबाबाद के पास औद्योगिक गलियारा बनने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसके अमल में आने पर लंबे समय से बिजनौर में एक नए इंडस्ट्रियल एरिया को बनाए जाने की मांग पूरी हो सकेगी। गौरतलब है, कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के जिले में विकास के लिए लंबे समय से बिजनौर में एक नए इंडस्ट्रियल एरिया को बनाए जाने की मांग चली आ रही थी। इसके लिए बंद पड़ी नगीना कताई मिल की भूमि समेत कईं स्थानों को लेकर उद्यमियों से बातचीत के आधार पर प्रशासन प्रस्ताव तैयार करने में लगा था। सूत्रों के अनुसार नगीना कताई मिल की भूमि पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने में कईं अड़चनें आ रही थी। लघु उद्योग भारती के जिला महामंत्री मणि खन्ना के अनुसार पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने नया औद्योगिक गलियारा बनवाने...