बिजनौर, सितम्बर 14 -- नजीबाबाद में लगातार गुलदार के हमले में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम इस्सेपुर में घास काट रही महिला को फिर गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। नजीबाबाद के ग्राम इस्सेपुर मे एक महिला को गुलदार ने शिकार बना लिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि लगभग 35 वर्षीय महिला मीरा पत्नी महेंद्र कुमार चार-पांच अन्य लोगों के साथ खेत में घास काट रही थी। अचानक गुलदार आया और मीरा पर हमला कर दिया। घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की दहशत के कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक महिला के शव को ले जाकर डीएफओ कार्यालय के बाहर रख दिया और वहां पर पहले से ही भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का धरना जारी था। भारतीय किसान ...