बिजनौर, नवम्बर 12 -- थाना नजीबाबाद के चौक बाजार स्थित बर्तनों की दुकान में करीब डेढ़ माह पूर्व हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी किए गए करीब छह करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद की हैं। पुलिस ने घटना में शामिल चार महिलाओं सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हालात में गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक महिला फरार है। बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी अभिषेक झा ने बताया कि थाना नजीबाबाद के मोहल्ला बालक राम निवासी योगेश कुमार की चौक बाजार में स्थित योगेश लाला की बर्तनों की दुकान है। 27 सितंबर की रात में दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान की तिजोरी तोड़कर सोना-चांदी के आभूषण और लगभग ढाई लाख रु...