मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। शहर के नुमाइश मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 के तीसरे दिन रविवार को बिजनौर की नजीबाबाद तहसील और बागपत के युवाओं ने दौड़ सहित अन्य प्रक्रियाओं में भाग लिया। दोनों जिलों से भर्ती के लिए पंजीकृत 1044 युवाओं में 896 युवाओं ने ही दौड़ लगाई, जबकि 148 युवा पंजीकरण के बाद अनुपस्थित हो गए। देर शाम तक दौड़ में पास हुए युवाओं को अन्य प्रक्रियाओं में शामिल किया गया। नुमाइश मैदान पर चल रही भर्ती रैली में सुबह चार बजे स्थल के पास भीड़ लगनी शुरू हो गई। पांच बजे से दोनों जिले के अभ्यर्थियों ने पहले अपने प्रमाण-पत्र की जांच कराई। इसके बाद सभी ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। अभ्यर्थियों को अलग-अलग समूह बनाकर कुल 10 चरणों में दौड़ाया गया। एक समुह में 90 अभ्यर्थी रहे। तीसरे दिन भी नुमाइश ग्राउंड के ट्रैक से स्टेडिय...