बिजनौर, अक्टूबर 4 -- नजीबाबाद तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 23 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ एक शिकायत का निस्तारण ही हो सका। चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीओ नितेश सिंह ने तहसीलदार संतोष कुमार की उपस्थिति में पीडितों की फरियाद सुनीं। इसमें राजस्व की 9, पुलिस विभाग संबंधित 3, विकास संबंधित 3 अन्य 8 समेत कुल 23 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें से सिर्फ एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...