गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। कचहरी में हुए नजारत घोटाले में सीबीआई अदालत में सोमवार को गवाह नीलेश ने उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने सुनवाई जारी रखते हुए मंगलवार की तारीख लगाई है। अदालत से मिली जानकारी अनुसार कचहरी के नजारत में हुए घोटाले की रिपोर्ट तत्कालीन सीबीआई की विशेष न्यायाधीश रमा जैन ने कविनगर थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था। सीबीआई की जांच में पता चला था कि वर्ष 2001 से 2008 के बीच जनपद न्यायालय में कार्यरत तत्कालीन केंद्रीय नाजिर आशुतोष अस्थाना ने लोक सेवक के रूप में अपनी हैसियत का आपराधिक दुरुपयोग किया था। उस पर तत्कालीन जनपद न्यायाधीश आरपी मिश्रा, आरपी यादव, आरएन मिश्रा, एके सिंह, आरएस चौबे, प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरुण कुमार, तृतीय श्रेणी के 13 कर्मचारियो...