गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- गाजियाबाद। कचहरी में 16 साल पहले हुए नजारत घोटाले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। बैंक शाखा प्रबंधक रितिक मोहन ने अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 28 अप्रैल तय की है। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार 6.58 करोड़ रुपये के पीएफ घोटाले में सीबीआई अदालत ने कुल 71 लोगों पर आरोप तय किया है। इसमें छह पूर्व न्यायाधीश भी आरोपी हैं। सभी आरोपियों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, जालसाजी और फर्जी कागजात को लेकर भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले में जांच करने के बाद जुलाई 2010 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। नजारत घोटाले का पर्दाफाश फरवरी 2008 को विशेष सीबीआई कोर्ट की तत्कालीन जज रमा जैन ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...