लखनऊ, नवम्बर 1 -- तेंदुए के खौफ में एक-एक दिन गुजार रहे लखनऊवासियों के लिए राहत की खबर है। बीते दिनों लखनऊ के तीन विभिन्न हिस्सों में दिखाई दिए तीनों तेंदुए वन विभाग के नजरों से दूर हो गए। ऐसे में तेंदुओं को पकड़ने के अभियान पर विराम लग सकता है। वजह यह है कि तेंदुआ होने की अब कोई सूचना नहीं आ रही है। कॉम्बिंग टीम को तेंदुआ के कोई सुराग भी नहीं मिल रहे है। माना जा रहा है कि तेंदुआ शहरी सीमा के बाहर चले गए। इसलिए वन कर्मी अब कैंट क्षेत्र में कॉम्बिंग बंद कर दी है। कुछ समय पहले अलग-अलग जगहों पर तीन तेंदुए दिखाई दिए थे। यह तेंदुए काकोरी के रहमान खेड़ा, कैंट में इच्छुपुरी कालोनी और कुर्सी रोड पर स्कार्पियो क्लब के पास देखे गए थे। इनमें से सिर्फ कैंट में तेंदुए के पगचिह्न दिखाई दिए गए थे। बाकी जगहों पर कॉम्बिंग के दौरान तेंदुए के कोई सुराग और प...