अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम (एनबीसीपी) की ताजा रिपोर्ट ने मोतियाबिंद ऑपरेशन की स्थिति पर नई रोशनी डाली है। अक्टूबर तक के आंकड़े बताते हैं कि मोतियाबिंद ऑपरेशन में निजी क्षेत्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल लक्ष्य का लगभग 94 प्रतिशत हासिल कर लिया है। वहीं एनजीओ ने 14 प्रतिशत और सरकारी अस्पतालों ने मात्र 10 प्रतिशत के आसपास उपलब्धि दर्ज की है। एनबीसीपी की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में जहां कुल लक्ष्य 60718 ऑपरेशन का था, वहीं सिर्फ 14415 ही पूरे हो सके थे। लेकिन 2025-26 में कहानी बदली हुई दिखती है, इसी लक्ष्य के मुकाबले अब तक 37069 ऑपरेशन पूरे हो चुके हैं, यानि 61 प्रतिशत की प्राप्ति। इसमें सबसे मजबूत योगदान निजी अस्पतालों का है, जिन्होंने अकेले 34145 ऑपरेशन कर दिए। एनजीओ की बात करें तो ...