हजारीबाग, जून 17 -- हजारीबाग मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व पुनरीक्षण गतिविधियों के पूर्व जियो फेंसिंग के तहत मतदान केन्द्रों के नजरी नक्शा, की-मैप तैयार करने तथा टर्निंग पॉइंट कॉर्डिनेट्स को संकलित करने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ बीएलओ को मतदान केन्द्रों के नजरी नक्शा, की मैप तैयार करने तथा टर्निंग पॉइंट्स को ऑर्डिनेट्स को संकलित करने के सम्बन्ध में प्रखंड स्तर पर 21 जून तक सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...