मुंगेर, जून 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित मध्य विद्यालय नजरी के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टोटो पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर से गंगटा की तरफ जा रहा तेज रफ्तार हाईवा ने गंगटा से हवेली खड़गपुर आ रहा टोटो की मध्य विद्यालय नजरी समीप सामने से टक्कर मार दिया। जिसमें टोटो पर सवार मोहनपुर गांव निवासी मदन कुमार, मंटु कुमार तथा विनोद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के ने गंभीर रूप से जख्मी तीनों व्यक्ति की प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुं...