मधुबनी, अक्टूबर 13 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। धौंस नदी की उफनती धारा नजरा में फिर जमींदारी बांध को तोड़ डाला। पानी में अधिक करंट रहने के कारण रविवार की देर साम तक बांधे गये बांध सोमवार की करीब तीन बजे सुबह में धारासायी हो गया। पानी का करंट पहले से करीब दस फीट अधिक दूरी में बांध को तोड़ते हुए उस पर रहे तीन विशाल पेड़ को भी बहाते चला गया। पानी का रफ्तार तेजी से पश्चिमी क्षेत्र में बढ़ता चला गया जिससे बररी पंचायत के कई वार्ड चारो ओर से पानी से घिर गया है। वार्ड 14 के धनुषी नवगाछी में करीब दो दर्जन घरों में पानी प्रवेश कर गया है। रजवा-रजघट्टा सड़क पर करीब एक किमी में दो फीट पानी का बहाव हो रहा है। इधर बेनीपट्टी के नजरा,मेघवन,मतरहरी,उड़ैन, करहरा, सोहरौल में करीब एक फीट पानी कमा है। नजरा में घरों में घुसा हुआ पानी निकलना शुरू हो गया है। बावजूद सोमव...