संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- नाथनगर,संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली कस्बा में मंगलवार को किन्नर बताकर नजराना वसूल रहे दो डांसरों को किन्नरों की टीम ने पकड़कर पीटा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं है। महुली कस्बा में मंगलवार को दो डांसर किन्नर की वेशभूषा धारण कर मोहल्ला-मोहल्ला घूमकर नजराना वसूलने के साथ नृत्य करने लगे। इसकी भनक लगते ही असली किन्नरों का ग्रुप पहुंचा। उन्हें थाना गेट के निकट पकड़ लिया। कई थप्पड़ लगाने के बाद ने उन्हें लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को डांसर ने बताया कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करके पैसा वसूल रहे हैं। गलत लफहमी पैदा की गई। घण्टों तक पुलिस ने समझाया-बुझाया फिर थाने से जाने दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दु...