मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रसव के बाद नजराना लेने की शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार एमसीएच पहुंचे। उन्होंने सभी वार्ड और लेबर रूम की जांच की। दरअसल, किसी मरीज ने प्रसव के बाद अस्पताल कर्मी द्वारा पैसे लेने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। इसके बाद डीएम ने इस मामले में सीएस को जांच का निर्देश दिया था। सीएस ने कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि अगर इस तरह की शिकायत आई और जांच में बात सही साबित हुई तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। एमसीएच में सर्वर स्लो रहने से इलाज में दिक्कत : मॉडल अस्पताल और एमसीएच का सर्वर दूसरे दिन गुरुवार को भी बिगड़ा रहा। एमसीएच में सुबह में एक घंटा सर्वर ठीक चला। उसके बाद हर आधा घंटा पर सर्वर रुकता रहा। इससे पर्चा कटने और इलाज में परेशानी हो रही थी। सर्वर रुक-रुक कर चलने...