जमुई, दिसम्बर 1 -- गिद्धौर। निज संवाददाता गिद्धौर निवासी सक्षम दिव्यांग जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्य बमबम सोनार से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत विभागीय राशि दस हजार रुपए देने से जुड़े मामले में स्वयं सहायता समूह के सदस्य के मामले पर जीविका विभाग ने संज्ञान लिया है। इस लेकर प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक द्वारा स्पष्ट निर्देश के आलोक में ऐसे कृत्य करने वाले कर्मियों एवं जीविका संकुल समूह से जुड़े लोगों को देय राशि के एवज में नजराना स्वरूप अवैध राशि आदि की मांग को लेकर सख्त हिदायत के साथ दिशा-निर्देश दिया था। अब इस मामले में जीविका कार्यालय में कार्यरत बुक कीपर विवेकानंद कुमार के विरुद्ध पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए नजराने से जुड़े राशि मांगने के मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मी को उपरोक्त आरोपों पर अपना पक्ष लिखित रूप से ...