नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नजफगढ़ में जमानत पर जेल से बाहर आए रोहित लांबा पर फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गिरोह के दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष उर्फ मोनी और हिमांशु उत्तराखंड भागने की फिराक में थे, इसी दौरान एएटीएस स्टाफ और एंटी नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया। दोनों आरोपी विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को अर्जुन पार्क इलाके में मंदिर के पास नजफगढ़ निवासी रोहित लांबा पर कार सवार युवकों ने फायरिंग की थी। जांच के दौरान इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की एएटीएस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि फायरिंग करने वाले बदमाश उत्तराखंड भागने की फिराक में हैं।...