नई दिल्ली, जून 7 -- - अच्छी खबर- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ वार्ड के झड़ौदा कलां गांव में पांच एकड़ में नया स्टेडियम बनेगा। स्टेडियम में पेशेवर खिलाड़ियों, छात्रों को कई सुविधाएं होंगी। नगर निगम अगले आठ महीने से एक साल के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा है। स्टेडियम में एक साथ ढाई हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें युवाओं, खिलाड़ियों व स्कूल और कॉलेज के छात्रों को फुटबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक, दो बैडमिंटन कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट, इंडोर गेम्स जैसी सुविधा मिलेंगी। इसमें इंडोर गेम्स के लिए बड़े हॉल का निर्माण होगा। इसमें टेबल टेनिस, कैरम और अन्य खेल शामिल हैं। इस स्टेडियम की लागत तीन करोड़ रुपये आएगी। शनिवार को स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र ...