समस्तीपुर, मई 28 -- शाहपुर पटोरी। पेयजल की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा नल-जल योजना वर्षों से जारी है परंतु विभागीय अधिकारी ही सरकार की योजना को विफल करने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों की संवेदनहीनता व लापरवाही का आलम यह है कि पटोरी में एक महिला ने पानी की आस में दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद उनके पति ने मुख्यमंत्री समेत अनुमंडल, जिला व प्रदेश के तमाम उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर इस मामले की जांच कराने की मांग की है। दूसरी ओर उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकारी, पटोरी एवं पटोरी थाने में आवेदन देकर पीएचईडी विभाग के सभी दोषी अधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मंगलवार को मृतका मंजू देवी (59) के पति शाहपुर उंडी, नगर परिषद, वार्ड 20 के निवासी राम उदगार पांडेय ने एसडीओ पटोरी को ...