पूर्णिया, फरवरी 24 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अनुमंडल में रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रभार में जमकर खेल हुआ है। नजदीक में केन्द्र रहने के बाद भी तीन से पांच किलोमीटर किलोमीटर दूर की सेविकाओं को सेविका पद रिक्त वाले केन्द्र का प्रभार दिया गया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय के इस खेल से सेविकाओं का एक गुट काफी क्षुब्ध है। प्रभार के इस खेल में सीडीपीओ कार्यालय के डाटा इन्ट्री आपरेटर की कारस्तानी की शिकायत उक्त गुट की प्रखंड अध्यक्ष मीना राही ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है। जिसपर अब तक कार्रवाई नदारद है। बताया जा रहा है कि विशनपुरदत्त के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 23, अभयराम चकला पंचायत के कारी मंडल टोल स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या दो एवं धरहरा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 46 समेत लगभग आधा दर्जन रिक्त केन्द्रों के ...