बरेली, दिसम्बर 16 -- बरेली। बिजली निगम के कर्मचारियों के खेल निराले हैं। कॉलोनी के पास लगे कनेक्शनों को पास से हटाकर दूर के ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया। मामले की शिकायत मुख्य अभियंता से की गई तो उन्होंने मामले की जांच अधिशासी अभियंता को दी। राजेन्द्र नगर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी निवासी श्याम मिथवानी, नीलम रस्तोगी समेत कॉलोनी के अन्य लोगों ने मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश से शिकायत कि। बताया कि कॉलोनी की बिजली सप्लाई डॉ. मेहरोत्रा के अस्पताल वाली गली में लगे ट्रांसफार्मर से हो रही थी। बिजली निगम के विभागीय कर्मचारियों ने कॉलोनी की बिजली सप्लाई एक किलोमीटर दूर के ट्रांसफार्मर से कर दी। कॉलोनी के लोगों ने पहले की तरह पास के ट्रांसफार्मर से कॉलोनी की बिजली आपूर्ति शुरू कराने के साथ ही दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच अधिशास...