प्रयागराज, अगस्त 11 -- दधिकांदो मेले का आयोजन नजदीक आ गया है। अब तक दल के मार्गों की सड़क उखड़ी हुई है, जर्जर लटकते बिजली के तारों को ठीक नहीं किया गया है। जिलाधिकारी के सामने दधिकांदो मेला कमेटी के सदस्यों ने यह शिकायत की। संगम सभागार में सोमवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिया कि जो सड़कें खुदी और उखड़ी हैं, उसे तत्काल दुरुस्त कराएं। संबंधित अफसर हर समस्या को दूर कराएं और निरीक्षण करें। इसके बाद अपनी रिपोर्ट उन्हें दें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में दधिकांदो मेले के आयोजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। समितियों के सदस्यों ने ढीले व जर्जर विद्युत तारों, साफ-सफाई और मार्गों को ठीक कराने की मांग की। डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को दधिकां...