मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव में जिले में जीत-हार का इस बार भी बढ़िया रिकार्ड बना। जिले में सबसे बड़ी जीत जहां औराई के भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद के हिस्से में आई, वहीं सबसे छोटी जीत कुढ़नी से मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की झोली में आई। रमा ने 57206 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भोगेंद्र सहनी को हराया। वर्ष 2022 के उपचुनाव में 3649 मतों से जीतने वाले केदार प्रसाद इस बार भी जिले में सबसे छोटी जीत हासिल कर पाए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतीद्वंद्वी राजद के बबलू कुशवाहा को 9718 मतों से पराजित किया। दूसरे नंबर पर जिले की मीनापुर सीट रही। यहां जीत का अंतर 34238 वोटों का रहा। मीनापुर में जदयू के अजय कुमार ने राजद के मुन्ना यादव को इतने बड़े अंतर से हराकर जिले में बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में दूसरा स्थान पर रहे। ...