पीलीभीत, फरवरी 25 -- सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को सरोज कुमार बाजपेई अध्यक्ष और विमल कुमार सिंह गौड़ ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर निशांत सिंह और सह-सचिव प्रशासन के पद पर मनीष वर्मा निर्वाचित हुए। सोमवार को सेंट्रल बार के हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में उसी दिन वोटिंग के बाद मतगणना हुई। निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने फूलमालाएं पहनाकर उनको बधाइयां दी। सेंट्रल बार के चुनाव अधिकारी जीएल वर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज त्रिवेदी ने बताया कि 227 सदस्यों में से 225 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष पद पर सरोज बाजपेई को 96, अशोक बाजपेई को 95 व संतराम राठौर को 30 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर विमल कुमार सिंह गौड को 125, सत्यप्रकाश पांडेय को 43, नुजहत खां को 32 व नरसिंह कटियार को 24 वोट मिल...