सहारनपुर, अगस्त 19 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के गांव सांपला बेगमपुर में युवक की गर्दन रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस सरगर्मी से वारदात की जांच में जुटी है। इस सनसनीखेज मामले में शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या किसी नजदीकि ने की। पुलिस जल्द वारदात के खुलासे का दावा कर रही है। हालांकि, घटना को पुलिस संदिग्ध भी मान रही है। शनिवार की रात कोतवाली नकुड़ के गांव सांपला बेगमपुर निवासी अंकित (25) अपने चचेरे भाई अतुल के साथ शनिवार रात घर की छत पर सोया था। रविवार सुबह करीब चार बजे उसने अंकित को नीचे कमरे में चारपाई पर पड़ा देखा। अंकित आधा चारपाई और आधा नीचे लटका हुआ था और उसकी गर्दन पर धारदार हथियार का घाव थे व खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। वारदात के 48 घंटे बाद फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि, अभी पुल...