चंदौली, जून 16 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले का प्रमुख नगवां-चोचकपुर और टांडाकला गंगा नदी में निर्मित पीपा पुल रविवार की रात 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। नगवा- चोचकपुर गंगा घाट पर पक्कापुल नहीं होने के कारण 5 महीने तक चंदौली और गाजीपुर के बीच लोगों को आवागमन को लेकर 25 किमी की दूरी के लिए अब से 65 किमी लम्बी एवं उबाऊ यात्रा करनी पड़ेगी। क्योंकि हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक यह पीपापुल आवागमन के लिए बंद कर दिया जाता है। इस वजह से 5 माह तक लोगों को आने जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि नगवां चोचकपुर में गंगा नदी पर पीपा पुल के स्थान पर पक्का एवं स्थाई पुल का निर्माण हो जाता तो धानापुर और गाजीपुर के बीच की यात्रा करना सभी के लिए सस्ता एवं सुगम हो जाता। नगवां-चोचकपुर घाट पर ...