रांची, मई 19 -- कांके, प्रतिनिधि। नगड़ी में 207 एकड़ जमीन पर रिम्स-2 का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है। इसे लेकर जमीन की मापी हो चुकी है, सोमवार को कांके सीओ जय कुमार राम, डीएसपी अमर कुमार पांडेय पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ निर्माण स्थल पहुंचे, जहां पिलर गाड़ने का काम शुरू किया जाना था। इसकी जानकारी मिलते ही नगड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीण सरना झंडा के साथ निर्माण स्थल आकर विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि नगड़ी में कई रैयतों की जमीन अधिकृत की जा रही है जिसका उन्हें मुआवजा के साथ नौकरी दी जाए। सीओ जयकुमार राम ने मामले की जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री को दी उसके बाद डीसी ने ग्रामीणों को मिलने अपने कार्यालय में बुलाया। सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो के नेतृत्व में 30 की संख्या में ग्रामीणों ने डीसी से वार्ता की। रंजीत टोप्पो ...