बिजनौर, दिसम्बर 30 -- नार्थ रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने नगीना में निर्माणधीन नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के भवन का रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्लेटफार्म की लम्बाई बढ़ाने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर बन रहे पुल की भी लम्बाई बढ़ाने की बात कही और कई खामियां दूर करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। नगीना रेलवे स्टेशन की भी लम्बाई दोनों ओर से बढ़ाए जाने के साथ ही नगीना रेलवे स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन, अकाल तख्त एक्सप्रेस, हरिद्वार, देहरादून से मुरादाबाद, चन्दौली, आगरा होकर मुंबई के लिये ट्रेन चलाने और एक्सप्रेस ट्रैनों के स्टापेज की मांग की। इस मौके पर कय्यूम लाइन, सचिन शर्मा, प्रमोद चौहान, अजित अग्रवाल, डा भुपेश चौहान, नीरज विश्नोई सहित तमाम लोग मौजूद रहे...