सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद और पुलिस लाठीचार्ज के बाद सियासी घमासान भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर को पुलिस द्वारा उनके छुटमलपुर स्थित आवास पर हाऊस अरेस्ट कर लिया गया। वह पीड़ित परिवारों से मिलने और बरेली की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बरेली जाने की घोषणा के बाद पुलिस ने उन्हें हाऊस अरेस्ट कर दिया। जिले की आठ थानों की फोर्स ने उनके आवास के चारों तरफ डेरा डाल दिया। इस दौरान सांसद ने अपना बरेली दौरा तो टाल दिया, लेकिन साफ कहा कि यह उनके लोकतांत्रिक हकों का हनन है। बुधवार रात सांसद चं...