मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद समेत 14 आरोपी एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने प्रार्थना पत्र पर सभी के वारंट रिकॉल कर दिए। काफी देर तक सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे। बचाव पक्ष के आपत्ति प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 मार्च की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली में तैनात एसआई प्रवेश शर्मा ने 6 अप्रैल 2021 को आचार संहित उल्लंघन व कोविड अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोहाना टोल पर एकत्रित हुए थे। उसके सभी बहेडी गांव की तरफ चले गए। इस दौरान पुलिस को सभा की अनुमति नहीं दिखाई गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से नगीना सांसद चंद्रशेखर समेत 16 के खिलाफ...