बिजनौर, नवम्बर 29 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद शनिवार को गांव आजमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य ठाकुर आयुष चौहान से भेंट की। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। शनिवार आसपा सुप्रीमो नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद क्षेत्र के गांव आजमपुर में पूर्व मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह व जिला पंचायत के निवास पर पहुंचे। उन्हें ठाकुर यशपाल सिंह व उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा जिला पंचायत सदस्य ठाकुर आयुष चौहान ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्वमंत्री ठाकुर यशपाल सिंह के परिवार की ओर से सांसद को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति व तलवार भेंट की गई। इससे पूर्व सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने आयुष चौहान के साथ आम्बेडकर धर्मशाल...