बिजनौर, अप्रैल 26 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामलीला बाग, नगीना का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय में हाई स्कूल में निकिता ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिया ने 84.3% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और सचिन कुमार ने 84% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में नितिन कुमार ने 82% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अभिनव कुमार ने 80.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और खुशबू ने 78.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य महेश सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों और विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सभी हार्दिक बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...