बिजनौर, नवम्बर 26 -- वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर रेलवे का नगीना रेलवे स्टेशन पर स्थाई स्टापेज बनाने के संबध में अनूप वाल्मीकि उर्फ अन्नू ने प्रार्थना पत्र देकर स्टापेज बढ़ाने की मांग की है। नगीना निवासी अनूप वाल्मीकि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपना दल एस ने अनुप्रिया पटेल को दिए एक प्रार्थना पत्र में मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में वंदे भारत एक्सप्रेस 22546 देहरादून से लखनऊ तक संचालित है। इस मार्ग पर नगीना रेलवे स्टेशन भी पड़ता है यह रेल नगीना रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नगीना के आम नागरिकों का लखनऊ आना-जाना लगा रहता है। वंदे भारत रेल का स्टोप न होने के कारण नागरिकों को बहुत ही असुविधा रहती है। अगर यह वंदे भारत एक्सप्रेस का नगीना रेलवे स्टेशन पर स्टोपिज बन जाता है तो शहर एवं क्षेत्रवासियों को काफी राहत मि...