बिजनौर, फरवरी 26 -- फागुन मास के कृष्ण पर्व की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। प्राचीन मंदिर मुक्तेश्वर नाथ फूलों से सजाए गया। जलाभिषेक करने को कतारे लगी रहीं। बुधवार को क्षेत्र में बड़ी संख्या में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर कांवड़ लाए। कांवड़ में लाए गए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। नगीना में मंदिर मुक्तेश्वर नाथ में जलाभिषेक की प्राचीन मंदिर से आस्था है। जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। बुंदकी मार्ग स्थित गोशाला मंदिर से लेकर जगह जगह कांवड़ियों के लिये सेवा कैंप लगाए गए। नगर पालिका परिषद की ओर से बड़ा मंदिर मोड़ पर शाहनवाज़ खलील, सिराज खलील ने अपनी टीम के साथ दूध पिलाया। मंदिर के पुजारी पंडित विपिन चंद त्रिपाठी ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी...