बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। नगीना में एसडीएम कोर्ट के पास स्थित फोटो कॉपी की दुकान पर फर्जीवाड़े कर आधार कार्ड बनाने की सूचना पर नायब तहसीलदार ने छापा मारा। मौके से उन्होंने आधार कार्ड बनाने में उपयोग होने वाली मशीन और कई दस्तावेज जब्त किए। एसडीएम नितिन कुमार के अनुसार एक फोटो कॉपी की दुकान पर रात में अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्ड में संशोधन का काम किए जाने की शिकायत मिली थी। इस दुकान में सरकारी बैंक से जुड़ी आधार मशीन रखी होने की भी सूचना थी, जिसका इस्तेमाल अनधिकृत तरीके से लोगों से रुपये वसूलकर आधार कार्ड बनवाने में किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम नितिन कुमार के आदेश पर गुरुवार रात नायब तहसीलदार अजब सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आधार कार्ड मशीन व फर्जी दस्तावेज़ जब्त कर लिए। नायब तहसीलदार ने द...