फरीदाबाद, अगस्त 3 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। साढ़े पांच साल से अधूरी पड़ी नगीना-तिजारा सड़क को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मेवात आरटीआई मंच ने पिछले दिनों इस बाबत तहसीलदार को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन भेजा है। मंच ने कहा है कि मांग पूरी होने तक लड़ाई लड़ी जाएगी। मेवात आरटीआई मंच के संयोजक राजूद्दीन मेवाती ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने नगीना-तिजारा रोड निर्माण की घोषणाएं की थीं, लेकिन किसी सरकार ने काम पूरा नहीं कराया। अगस्त 2018 में भाजपा सरकार ने काम शुरू किया था, लेकिन फरवरी 2020 में कोरोना के चलते अधूरा छोड़ दिया गया।इसके बाद 12 बार टेंडर निकाले गए, पर कम बजट के कारण कोई कंपनी काम करने को तैयार नहीं हुई। हाल ही में सरकार ने इस परियोजना को 31 दिसंबर 2026 तक स्थगित कर दिया है, जिसे मेवात के साथ अन्य...