बिजनौर, अक्टूबर 14 -- नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निवासी युवक गुलशेर की चंडीगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन शव को चंडीगढ़ से गांव ले आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निवासी गुलशेर (30) पुत्र जीशान शाह बीते चार वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। परिवारिक विवाद के बाद उसने गांव छोड़कर वहीं काम करना शुरू कर दिया था। मृतक के साले ने बताया कि गुलशेर की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, गुलशेर की शादी करीब पांच वर्ष पूर...