बिजनौर, मई 8 -- सायरन बजते ही लोग सुरक्षित स्थानों पर जागर छिप गए और जो खुले में थे वे वहीं अपने स्थान पर जमीन पर लेट गए। हमले के दौरान घायल दो लोगों को वॉलंटियर्स ने स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाया। मॉकड्रिल अभ्यास के दौरा बुधवार सुबह सवा 11 बजे यह नजारा नगीना के मुख्य चौराहे चितौडगढ़ चौकी का था। नगीना तहसील में भी एडीएम प्रशासन और एएसपी देहात विनय कुमार के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। आला अधिकारियों की उपस्थित में युद्ध अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए और आम नागरिकों व छात्रों को हमले के दौरा बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी, एसडीएम आशुतोष जयसवाल, थाना प्रभारी तेजपाल सिंह, फ़ायर सर्विस से प्रदीप शर्मा, जयप्रकश शर्मा, एम्बुलेंस ड्राइवर, सीएचसी के डॉ.आशीष एहलावत आदि अधिकारी रहे। उध...