बिजनौर, दिसम्बर 9 -- वन विभाग द्वारा ग्राम बघाला में लगाए गए पिंजरे में दूसरा गुलदार भी कैद हो गया। दो दिन पूर्व भी एक गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया था। नहटौर रोड पर स्थित ब्लॉक कोतवाली के गांव बघाला में करीब 15 दिन पूर्व किसान को खेत में तीन गुलदार दिखाई दिए थे। किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी। वन विभाग की टीम ने गांव के जंगल में पिंजरा लगा दिया था। सोमवार रात वन विभाग द्वारा लगाए गए इसी पिंजरे में एक गुलदार और कैद हो गया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे तो उन्हें पिंजरे में कैद हुआ गुलदार दिखाई दिया। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ग्राम बघाला के एक खेत में लगाए गए पिंज...