पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- पीलीभीत। राजस्थान में हुए हादसे के बाद जिले के दो लोगों की मौत और कई घायलों का मामला सामने आने के बाद यहां एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने मय टीम के एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसमें वे तब दंग रह गए कि जब इसमें क्षमता से अधिक सवारियां भरी मिली। यही नहीं मानकों और नियमों का धता बता कर मॉडिफाई कर बस में स्लीपर सीटे लगा लीं गई थीं। सघन चेकिंग अभियान में मार्ग से गुजर रही बसों में बैठी क्षमता से अधिक सवारियों, परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रही बसों पर कार्यवाही की गई। जम्मू कश्मीर नंबर की एक बस क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाए जने पर आसाम हाईवे पर पूरनपुर गेट पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया। इसी तरह नागालैंड नंबर की एक स्लीपर बस क्षमता से अधिक सवारी तथा बस के ऊपर अत्यधिक ऊंचाई म...