नैनीताल, सितम्बर 14 -- भवाली। गुलदार की धमक से भीमताल रोड स्थित नगारीगांव के लोग सहमे हुए हैं। शाम होते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ग्रामीण हिमांशु भट्ट, कन्नू लोशाली, गौरव पांडे ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गांव में शाम होते ही लोगों को दो गुलदार एक साथ दिखाई दे रहे हैं। कई बार वन विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने गश्त तो कि लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ दिन पहले ही एक बकरी को घर के आंगन से गुलदार उठा ले गया। ऐसे में लोग डर कर जीने को मजबूर हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...