लातेहार, अप्रैल 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बसिया पंचायत के नगड़ा गांव में सोमवार को पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यज्ञ के प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुईं। यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ भारत माता की जय और जय श्रीराम, जय बजरंगबली उद्घोष के साथ जरी नदी का पवित्र जल भरा गया। जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत विश्व वसुधा के कल्याण की कामना करते हुए सभी सैकड़ों महिलाएं, युवा और समाज के सभी वर्ग के लोग यज्ञ स्थल तक पहुंचे। 7 अप्रैल से शुरू हुई यह यज्ञ 11 अप्रैल तक चलेगा। यज्ञ के संचालन के लिए यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष शंकर साव, सचिन धनराज पासवान, कोषाध्यक्ष तिलकधारी साव के अलावा जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी, संरक्षक गिरधारी यादव, बिहारी यादव, झामुमो प्र...