मुजफ्फर नगर, अप्रैल 6 -- उप्र के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से नगवा- अटाली एवं मूल्हेड़ा के बीच हिंडन नदी पर सेतु पुल निर्माण कराने का आग्रह किया गया। इससे दो जनपदों के 50-60 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह को उप्र के लोनिवि मंत्री ने सेतु निर्माण का आश्वासन दिया है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह रविवार को बुढाना क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल के साथ उप्र के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह से सहारनपुर में उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ठाकुर रामनाथ सिंह ने लोनिवि के मंत्री से नगवा- अटाली एवं मूल्हेड़ा के बीच हिंडन नदी पर सेतु पुल निर्माण कराने का आग्रह किया। बताया गया कि इस सेतु से दो जनपदों के लगभग 60-65 गांव को लाभ होगा। मंत्री कुंवर बृजेश सिं...