मधुबनी, जुलाई 7 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण स्तर पर युवाओं के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पंचायतों में बनाया जा रहा खेल मैदान ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना है। बेनीपट्टी प्रखंड के नगवास पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में रहे अधूरा खेल मैदान दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। बास्केट बॉल एवं वॉलीबॉल के लिए ढाले गये बीम टूट कर बिखर रहा है। बैडमिंटन कोट का कार्य भी अधूरा छोड़ रखा गया है। किये गये कार्यों का अभी से टूटना प्रारंभ हो चुका है जबकि कार्य आधा-अधूरा ही किया गया है। बनाये जा रहे खेल मैदान से स्कूल परिसर की स्थित काफी दयनीय बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर को इस तरह से घेराबंदी कर दिया गया है कि इस मैदान में अब क्रिकेट एवं फुटबॉल खेलने के लिए जगह ही नहीं छोड़ा गया है। रनिंग स्पॉट बनाया गया है पर जब त...